जियो टेलिकॉम में जॉब कैसे करें?, घर बैठे मोबाईल पर जॉब कैसे पायें?


दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि जियो टेलिकॉम में जॉब कैसे करें?, घर बैठे मोबाईल पर जॉब कैसे करें?या प्राईवेट कपंनि में जॉब कैसे पायें? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आपके लिए Reliance Jio customer care job लेकर आए हैं तथा आप किस प्राकार इस जॉब को पा सकते हैं इसके बारे में सम्पुर्ण जानकारी आज आपको यहाँ पर मिलने वाली है। और दोस्तों यह एक freelance job है जिसमें आप जब चाहें तब अपने कार्य को कर सकते हैं और आप चाहें तो इसे part time या full time भी कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल फोन की मदद से, अगर आप इसके अलावा कोई अन्य कार्य भी करना चाहें तो वो भी कर सकते हैं।और अगर आपको अपने अन्य कार्य से ज्यादा समय नहीं मिलता है तो आप इसे 1 या 2 घटें भी कर सकते हैं। वो भी जब आप चाहें तब, अगर आपको रात में करना है तो रात में करें अन्यथा आप इसे दिन में भी कभी कभी कर सकते हैं। और यहाँ पर आपको घर बैठे वे सभी facilitys मिलेगीं जो आपको किसी कपंनि में office में मिलती हैं।और यह एक freelance job है यानि की यहाँ पर आप जब चाहें तब काम कर सकते हैं आपके ऊपर काम का कोई pressure नहीं होता हैं।और यह जॉब रिलाईन्स जियो द्वारा Provide करवाई जाती हैं।

दोस्तों आज कि generation online system कि ओर आगे बढ़ रही है जिसके कारण लोगों का रूझान internet कि ओर बढ़ रहा है क्योंकि online और 4G network न सिर्फ रोजमरा के काम आसान कर रहा है बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार का एक बहुत बड़ा जरिया बनकर सामने आया है। और यह सिर्फ अपने देश में नहीं हो रहा है बल्कि पुरि दुनिया में आज internet का जमाना है और यकिन मानिए अगर आप किसी भी online platform पर काम करने कि शुरूआत करते हैं तो आपके लिए online system future में रोजगार का एक बहुत बड़ा platform हो सकता है क्योंकि आने वाला समय ओर ज्यादा advance technology को लेकर आएगा जो लोगों को अपनि ओर आकर्षक करेगा।
दोस्तों आज के जमाने में ऑनलाइन जॉब सबको चाहिए होती हैं और युवाओं के मन में एक सवाल तो होता ही हैं कि अछी जॉब कैसे पायें? या घर बैठे कौन सी नौकरी करें? ऑनलाइन जॉब कि सैलरी कितनी होती है? और ऐसे ही बहुत से सवाल आपके मन में भी उठते होगें क्योंकि पैसों कि जरूरत तो सबको ही होती हैं।

इसलिए आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि  आप Jio customer associate कैसे बन सकते हैं? या जियो कि कपंनि में जॉब कैसे पायें? यहाँ पर आपको जॉब पाने के लिए कुछ steps को follow करना होगा।
● यौग्यता क्या चाहिए?
●  सैलरी कितनी होगी? 
● इस जॉब में क्या कार्य करना होगा?
● Selection process क्या होगा? 
● Select language 
● Create your Resume 
● Apply form filling
● Job apply के लिए कुछ जरूरी बातें।
अगर आपको लगता है कि आप इस जॉब को कर सकते हैं या अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और फिर भी आप इस जॉब को करना चाहते हैं तो आप इस जॉब के लिए apply कर सकते हैं क्योंकि यहाँ पर experience कि कोई requirement नहीं हैं इसलिए अगर आप इस जॉब के लिए interested हैं तो आपको इसमें जरूर apply करना चाहिए, क्योंकि यह पुरा process free में होता हैं।

● यौग्यता क्या होनी चाहिए?

 दोस्तों अगर आप कहीं पर पांच या छः हज़ार कि नौकरी करते हैं तो उसके लिए भी आपसे कुछ न कुछ यौग्यताएं जरूर मागंते हैं। यहाँ पर भी कुछ सामान्य सी यौग्यताएं चाहिए हैं।

☆ शैक्षिक यौग्यता:-

- दोस्तों अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और आपके पास ग्रेजुएशन या किसी भी प्रकार कि डिग्री नहीं हैं तब भी आप इस जॉब को कर सकते हैं।जी हाॅं! दोस्तो अगर आप सिर्फ 10th पास हैं तब भी आप इस जॉब को कर सकते हैं।क्योंकि इसके लिए minimum educational requirement 10th पास ही हैं।और इसके लिए भी आपको अपने 10th पास के पास होने का कोई docomant भी नहीं देना होता हैं।

 ☆ भाषा कौनसी आनी चाहिए:- 

दोस्तों इसके लिए आपको किसी भी भाषा में expert होने की जरूरत नहीं हैं अगर आपको हिन्दी या English में से कोई एक भाषा बोलनी या लिखनी आती है तब भी आप इस जॉब को कर सकते हैं और अगर आपको दोनों भाषाओं का knowledge है तब और भी अछा है  और अगर आप चाहो तो अपनी locale language को भी select कर सकते हैं।लेकिन अगर आपको किसी एक भाषा जैसे हिन्दी में ही काम करना है तो आप हिन्दी ही select करें।


☆ Experience कितना चाहिए:- 

दोस्तों किसी भी प्राइवेट जॉब के लिए जब हम apply करते हैं तो वे 2 या 3 साल का experience मांगते हैं।लेकिन Reliance Jio आपसे ऐसा कोई भी experience नहीं मागंता हैं अगर आपने आज तक किसी भी कार्य को नहीं किया है और आपको इसमें कोई experience नहीं है तब भी आपको जॉब मिल सकती है।लेकिन अगर आपके पास experience होगा तो आपको जॉब मिलने के chance बढ़ जाते हैं।इसलिए अगर आपके पास किसी कार्य का experience है तो आप उसे अपने Resume में जरूर add करें।

 ● सैलरी कितनी होगी? 

दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति किसी नई जॉब के लिए apply करता है तो उसके मन में एक सवाल जरूर होता है कि हमें इस जॉब में सैलरी कितनी मिलेगी। दोस्तों यहाँ पर आपको सैलरी के लिए घभराने कि जरुरत नहीं हैं क्योंकि यहाँ पर आपको 33,000/month सैैलरी मिलती हैं। लेकिन अगर आप इस जॉब को full time न करके part time करते हैं तब आपको सैलरी आपके कार्य के time के हिसाब से मिलेगी। अगर आप इसे full time करते हैं तो आपको पुरी सैलरी मिलेगी। दोस्तों यहाँ पर full time का मतलब है कि आप दिन में या फिर रात में जब भी आप चाहों तब आपको 8 घटें कि duty करनी होती हैं। लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप full time करना चाहते हैं या part time.

● इस जॉब में क्या कार्य करना होगा?

 दोस्तों किसी भी जॉब के लिए apply करने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि जो जॉब आप करने जा रहे हैं उसमें आपको करना क्या होता हैं। क्योंकि अगर जॉब मिलने के बाद आपको पता चलता है कि जो कार्य आपको करने के लिए दिया गया है वह तो आपको आता ही नहीं हैं तो आपकी नौकरी किसी काम की नहीं होगी। क्योंकि अगर आप अछे से कार्य नहीं कर पाए तो कम्पनि आपको जॉब से निकाल देगी।
दोस्तों इस जॉब में आपको Jio sim users कि problems को solve करना होता है जब भी किसी Jio Sim card user को कोई network या अन्य किसी तरह कि problem होती है तो वह Jio customer care में call करता है ताकि उसकी समस्या का हल हो सके।इसलिए इस जॉब में आपको इन users की समस्याऔ को दुर करना होता हैं।अगर आपको यह जॉब मिलती है तो जिस समय आपने यहाँ पर काम करने का समय add किया था उस समय जब भी कोई user jio customer care में call करेगा उस call को आपके मोबाइल नबंर पर redirect कर दिया जाएगा।

● Selection process क्या होगा? 

दोस्तों इस जॉब के लिए वैसे कोई लबां चौड़ा selection process नहीं होता है सबसे पहले आपको Jio career website पर जाकर apply करना होगा जिसके बारे में आपको आगे विस्तार से जानकारी दि गई है। इसमें आपको apply करने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का समय लग सकता है। लेकिन फिर भी आपको इसके बारे में जानना जरूरी हैं क्योंकि अगर आपको यही नहीं पता होगा कि हमे जाना कहां पर और कैसे है तो क्या आप अपनी मजिंल पर पहुंच सकते हैं? 

☆  Language select karen:

- इसके बाद आपको उस भाषा को select करना होगा, जिसमें आप को बोलना और लिखना अछे से आता हैं यहाँ पर आप हिन्दी और अग्रेंजी के साथ ओर भी भाषा को select कर सकते हैं।अगर आप चाहो तो अपनी लोकल भाषा को भी select कर सकते हैं।लेकिन ध्यान रहे कि किसी ऐसी भाषा को select न करलें जिसका आपको कोई knowledge न हों।

☆ Create your Resume:- 

उसके बाद आपको अपना एक Resume create करना होगा। जिसमें आपको अपना नाम और address सहीत अपना educational qualification को भी add करना है वैसे आप यहाँ पर 10th pass भी हैं तो apply कर सकते हैं लेकिन अगर आपने अपनी education complete कि है तो उसे भी Resume में add करके upload करना होगा।

☆ Form filling :

- उसके बाद आपको अपनी कुछ basic details को add करके एक form fill करना होगा, जिसमें आपसे यह पुछा जाएगा कि आप अपना कार्य कैसे करेगें या फिर कार्य करने का समय क्या होगा।जब इन basic details को add करके इस form को upload करते हैं। तो आपको 48 घटें में reply मिल जाएगा।

 ● Job apply के लिए कुछ जरूरी बातें:- 

दोस्तों किसी भी जॉब के लिए apply करने से पहले आपको बहुत सारी जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं। और अगर आप इन points को ignore करते हैं तो भविष्य में आपकी नौकरी के लिए आपको बहुत कुछ परेशानियां हो सकती हैं। और अगर आप इन problems को solve नहीं कर पाते हैं तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती हैं। इसलिए आपको इस जॉब के लिए apply करने से पहले और बाद में भी ध्यान में रखना चाहिए।
☆ जब भी आप किसी जॉब के लिए apply करें उससे पहले यह जरूर देख लें कि क्या इस जॉब में future हैं यानि कि आपको यह पता होना चाहिए कि जिस कम्पनि में आपने job apply किया है क्या future में वह रहेगी या नहीं। कहीं ऐसा न हो कि आप जो पहले कर रहे थे उसके भी बाद में काबिल न रहों।
☆ आप जिस किसी भी कम्पनि में जॉब के लिए apply करें उससे पहले उसका background जरूर check करलें। क्योंकि आजकल जॉब के नाम से बहुत सारी कम्पनिया लोगों के पैसे लुटती हैं।
☆ जॉब apply करने से पहले यह जरूर ध्यान रखें की क्या आप यह कार्य लगातार कुछ समय के लिए कर सकते हैं या फिर नहीं।
☆ जिस भी field में आप apply करें उस field के बारे में आपको अछा खाशा knowledge होना चाहिए।अन्यथा आप ज्यादा समय तक उस field में कार्य नहीं कर सकोगे।
☆ आपको अपना कार्य सही तरिके से करना चाहिए जिससे कम्पनि को आप पर trust बढ़े।
आशा करता हुॅं कि आप हमारा आज का यह article पसंद आया होगा, जिसमें हमने आपको बताया कि आप jio customer care में किस प्राकर एक जॉब कर सकते हैं। और इसमे apply करने का पुरा process क्या होता हैं। अगर आपको हमारि यह पोस्ट अच्छि लगे तो Social media पर ज्यादा से ज्यादा share करें, comment करें  और अगर आपको कोई प्रशन पुच्छने हैं तो बेजिझक होकर पुच्छ सकते हैं। और उम्मीद करता हुॅं कि ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी और knowledge full होगी। 
धन्यवाद.......

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close