PhonePe में ऑनलाइन जॉब कैसे पाएं? ( सैलरी 23,000/month )

 


दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन जॉब कैसे किया जाता है? और घर बैठे  मोबाइल पर जॉब कैसे करें? फोन पे पर ऑनलाइन जॉब कैसे करें? तों आप बिल्कल सही जगह पर आयें हैं। आज के जमाने में लाखों करोडो़ लोगों कों ऑनलाइन जॉब कि तलाश होती हैं क्योंकि ऑनलाइन जॉब आप कहीं पर भी और कभी भी कर सकते हैं। साथ ही वे सभी facilitys यहाँ पर आपको मिलती है जो एक अछी कम्पनि में काम करने वाले व्यक्ति को मिलती हैं।दोस्तों अगर आप आज के जमाने में ऑनलाइन काम करते हैं तो आपको बहुत अछी सैलरी तो मिलती ही है साथ ही साथ lockdown जैसे माहोल में भी आपको अपनी जॉब खोने कि टेन्सन नहीं रहती है। क्योंकि आप घर बैठे रहकर भी अपने काम को कर सकते हैं।


 दोस्तों आज कि generation online system कि ओर आगे बढ़ रही है जिसके कारण लोगों का रूझान internet कि ओर बढ़ रहा है क्योंकि online और 4G network न सिर्फ रोजमरा के काम आसान कर रहा है बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार का एक बहुत बड़ा जरिया बनकर सामने आया है। और यह सिर्फ अपने देश में नहीं हो रहा है बल्कि पुरि दुनिया में आज internet का जमाना है और यकिन मानिए अगर आप किसी भी online platform पर काम करने कि शुरूआत करते हैं तो आपके लिए online system future में रोजगार का एक बहुत बड़ा platform हो सकता है क्योंकि आने वाला समय ओर ज्यादा advance technology  को लेकर आएगा जो लोगों को अपनि ओर आकर्षक करेगा।


दोस्तों आज के जमाने में online job सबको चाहिए होती हैं और युवाओं के मन में एक सवाल तो होता ही हैं कि अच्छी जॉब कैसे पाएं? या घर बैठे कौनसी नौकरी करें?, ऑनलाइन जॉब में सैलरी कितनी होती है? और ऐसे ही बहुत से  आपके मन में भी उठते होगें क्योंकि पैसों कि जरूरत तो सबको ही होती हैं।

इसलिए आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप फोन पे पर ऑनलाइन जॉब कैसे करें? या वर्क फ्रॉम हॉम। फिर चलिए जानते हैं कि इस जॉब के लिए आपको क्या करना होगा।

● यौग्यताएं क्या क्या हैं? 

● सैलरी कितनी होगी? 

● इस जॉब में क्या कार्य करना होगा?

● Selection process क्या होगा? 

● Able job app per register karen

● Language select karen 

● Interview joining 

● अपना Audio record send karen 

● Form filling 

● Job apply के लिए कुछ जरूरी बातें

अगर आपको इस जॉब को करने में interest है तो आपको इसे जरूर करना चाहिए क्योंकि यहाँ पर सबकुछ फ्रि है और आपको सैलरी भी बहुत अछी मिलने वाली है साथ ही साथ आपको यहाँ पर free में ऑनलाइन जॉब दि जा रही है वो भी Phonepe company द्वारा, इसलिए अगर आपको यह जॉब करनी है तो आप इसके बारे में पुरा जरूर पढ़ें ताकि आपको एक बार में ही समझ में आ जाए।

PayTm se paise kaise kamae

Website or blog बनाकर पैसे कैसे कमाएं

क्या है भानगढ़ के किले का रहस्य?

● यौग्यताएं क्या चाहिएं:- 

दोस्तों अगर आप कहीं पर पांच या छः हज़ार कि नौकरी करते हैं तो उसके लिए भी आपसे कुछ न कुछ यौग्यताएं जरूर मागंते हैं। यहाँ पर भी कुछ सामान्य सी यौग्यताएं चाहिए हैं।

☆ शैक्षिक यौग्यता:-

 दोस्तों अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और आपके पास ग्रेजुएशन या किसी भी प्रकार कि डिग्री नहीं हैं तब भी आप इस जॉब को कर सकते हैं।जी हाॅं! दोस्तो अगर आप सिर्फ 12th पास हैं तब भी आप इस जॉब को कर सकते हैं।क्योंकि इसके लिए minimum educational requirement 12th पास ही हैं।और इसके लिए भी आपको अपने 12th पास के पास होने का कोई docomant भी नहीं देना होता हैं।


☆ भाषा कौनसी आनी चाहिए:- 

दोस्तों इसके लिए आपको किसी भी भाषा में expert होने की जरूरत नहीं हैं अगर आपको हिन्दी या English में से कोई एक भाषा बोलनी या लिखनी आती है तब भी आप इस जॉब को कर सकते हैं और अगर आपको दोनों भाषाओं का knowledge है तब और भी अछा है लेकिन अगर आपको किसी एक भाषा जैसे हिन्दी में ही काम करना है तो आप हिन्दी ही select करें।


● सैलरी कितनी मिलेगी? 

दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति जो भी किसी नई जॉब के लिए apply करता है तो उसके मन में एक सवाल जरूर होता है कि इस जॉब में हमें सैलरी कितनी मिलेगी? दोस्तों इस जॉब में आपको महिने कि कम से कम 18,000 रूपये सैलरी मिलती हैं।लेकिन अगर आपको इसमें काम करते हुए कुछ समय हो जाता है तब आपको महिने कि 23,000 रूपये सैलरी मिलती हैं।और यह वृध्दी experience के आधार पर होती है।और समय समय पर आपके कार्य के आधार पर promotion भी हो सकता है लेकिन यह जॉब PhonePe द्वारा provide करवाई जाती है इसलिए यहाँ पर 23,000/month  सैलरी fixed कि गई हैं।

इस जॉब में क्या कार्य करना होगा? 

दोस्तों किसी भी जॉब के लिए apply करने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि जो जॉब आप करने जा रहे हैं उसमें आपको करना क्या होता हैं। क्योंकि अगर जॉब मिलने के बाद आपको पता चलता है कि जो कार्य आपको करने के लिए दिया गया है वह तो आपको आता ही नहीं हैं तो आपकी नौकरी किसी काम की नहीं होगी। क्योंकि अगर आप अछे से कार्य नहीं कर पाए तो कम्पनि आपको जॉब से निकाल देगी।

दोस्तों इस जॉब में आपको PhonePe app के नए users कि help करनी होती हैं। जिसमें users इस app के बारे में आपसे कुछ सामान्य सवाल पुछ सकते हैं।जैसे कि फोन पे से मनी ट्रासंफर कैसे करें? या Phone Pe app कैसे use करें? ऐसे सवालों के जवाब आपको SMS type करके या अपना audio record करके उन्हे जवाब के रूप में भेजना होता हैं।इस जॉब के अदंर आपको सिर्फ customers कि help करनी होती हैं।और इसे आप रात में या दिन में कभी भी कर सकते हैं। लेकिन users को 2 या 3 मिनट के अन्दर अन्दर उनके सवाल का जवाब देना होता हैं।

● Selection process क्या होगा? 

दोस्तों PhonePe पर customer care कि इस जॉब में selection के लिए निम्न process होता है उसके बाद ही आपको जॉब के लिए select किया जाता है।

☆ Able job app per register karen:- 

सबसे पहले आपको play store या google पर से Able jobs app को install करना होगा।उसके बाद अपने phone no. या Email id से यहाँ पर register करना होगा।जिसमें आपसे कुछ basic information fill करनी होगीं।और ये information PhonePe द्वारा secure रखी जाएगीं, इसलिए आप बेजिझक होकर form fill कर सकते हैं।

☆ Language select karen:-

 इसके बाद आपको उस भाषा को select करना होगा, जिसमें आप को बोलना और लिखना अछे से आता हैं यहाँ पर आप हिन्दी और अग्रेंजी के साथ ओर भी भाषा को select कर सकते हैं।लेकिन ध्यान रहे कि किसी ऐसी भाषा को select न करलें जिसका आपको कोई knowledge न हों।

☆ Interview joining :- 

उसके बाद आपका interview देना होता है जिसमें यह check किया जाता है कि क्या आप इस जॉब के लिए able हैं या नहीं।लेकिन घभराई नहीं यहाँ पर आपको face to face interview नहीं देना होता हैं बल्कि आपसे कुछ multiple choice question पुछे जाते हैं जिनका जवाब आपको कोई एक option select करके देना होता हैं।यहाँ पर आपको अपने bodylaguange के आधार पर select नहीं किया जाता है। बल्कि आपकी आवाज और customers से बात कैसे कि जाती है इस आधार पर selection होता हैं।

☆ अपना Audio record send karen:- 

यह भी interview का ही एक part है जिसमें आपको दो बार कुछ 50से 100 words का article पढ़ने दिया जाता है। और आपको इस article को अपनी आवाज में पढ़कर record करना होता है और उसके बाद इस audio को send करना होता है। यहाँ पर आपसे यह audio यह check करने के लिए मगंवाया जाता है कि क्या आप customers के साथ phone पर अछे से बातें करके उनकी problems को solve कर सकते हैं या नहीं। और इसलिए आपको अपनी आवाज पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि  यहाँ पर जॉब आपको आपकी आवाज और communication skills के आधार पर दिया जाता हैं।

☆ Form filling:- 

इस process के बाद आपको एक form fill करना होता है जिसमें कुछ basic requirement होती है जिन्हे आपको fill करना होता है जैसे gender, age, education qualification ऐसी कुछ जानकारी पुछते हैं।साथ ही आपको अपना full address और pin code देने होते हैं।

● Job apply के लिए कुछ जरूरी बातें:-

 दोस्तों किसी भी जॉब के लिए apply करने से पहले आपको बहुत सारी जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं। और अगर आप इन points को ignore करते हैं तो भविष्य में आपकी नौकरी के लिए आपको बहुत कुछ परेशानियां हो सकती हैं। और अगर आप इन problems को solve नहीं कर पाते हैं तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती हैं। इसलिए आपको इस जॉब के लिए apply करने से पहले और बाद में भी ध्यान में रखना चाहिए।

☆ जब भी आप किसी जॉब के लिए apply करें उससे पहले यह जरूर देख लें कि क्या इस जॉब में future हैं यानि कि आपको यह पता होना चाहिए कि जिस कम्पनि में आपने job apply किया है क्या future में वह रहेगी या नहीं। कहीं ऐसा न हो कि आप जो पहले कर रहे थे उसके भी बाद में काबिल न रहों।

☆ आप जिस किसी भी कम्पनि में जॉब के लिए apply करें उससे पहले उसका background जरूर check करलें। क्योंकि आजकल जॉब के नाम से बहुत सारी कम्पनिया लोगों के पैसे लुटती हैं।

☆ जॉब apply करने से पहले यह जरूर ध्यान रखें की क्या आप यह कार्य लगातार कुछ समय के लिए कर सकते हैं या फिर नहीं।

☆ जिस भी field में आप apply करें उस field के बारे में आपको अछा खाशा knowledge होना चाहिए।अन्यथा आप ज्यादा समय तक उस field में कार्य नहीं कर सकोगे।

☆ आपको अपना कार्य सही तरिके से करना चाहिए जिससे कम्पनि को आप पर trust बढ़े।

आशा करता हुॅं कि आज का हमारा article आपको पसंद आया होगा।जिसमें हमने यह जानने कि कोशिष कि PhonePe पर ऑनलाइन जॉब कैसे कर सकते हैं और इसके लिए qualification क्या चाहिए। अगर आपको हमारि यह पोस्ट अच्छि लगे तो Social media पर ज्यादा से ज्यादा share करें, comment करें  और अगर आपको कोई प्रशन पुच्छने हैं तो बेजिझक होकर पुच्छ सकते हैं। और उम्मीद करता हुॅं कि ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी और knowledge full होगी। 

धन्यवाद.....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close